गोपेश्वर। आज दिनाँक 9 नवम्बर 2022 को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, मूलनिवासी संघ मूलनिवासी विद्यार्थी संघ मूलनिवासी सभ्यता संघ, पर्वतीय शिल्पकार सभा ,समृद्ध भारत उत्तराखंड के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन गोपेश्वर कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया जिसमें वक्ताओं ने रातगांव के वीरेंद्रराम के नामजद हत्यारे को गिरफ्तार करने में थराली पुलिस जानबूझ कर हीलाहवाली का आरोप लगाया और वक्ताओं ने कहा कि मृतक के 75 वर्ष के बूढ़े पिता जी न्याय के लिये जगह जगह भटक रहे हैं जिला पुलिस प्रशासन भी लगभग तीन माह बीतने पर भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है वक्ताओं का कहना है कि यदि शीघ्र नामजद हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया है तो अनुसूचित जाति के सभी संगठन जिले में बहुत बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होना होंगे धरना प्रदर्शन के बाद अपर जिलाधिकारी के माध्यम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड , राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचितजाति आयोग, राज्य अध्यक्ष,अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा गया कार्यक्रम में वक्ता के रूप में मुख्य रूप से आशा टमटा ,सुरेशी कोहली , पुष्कर बैछवाल, खेमराम कोठियाल ,हरिराम कैप्टन ,पुष्प कोहली अंजु अग्निहोत्री, शकुंतला राज देवी, भारतीशुक्रलोहिया, विजय भारती, मनीष कपरवाल ,माखन पलेथा, जसपाल सेठवाल, रामप्रसाद सूरी, ,हरिकन्याल, अनिता टम्टा ,किरन शाह जय दीप रहे संचालन पीपीआईडी के जिला अध्यक्ष गिरीश आर्य ने किया कार्यक्रम में दर्जनों पीपुल्स राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।