
बेरीनाग(पिथौरागढ़) बेरीनाग नगर पंचायत जमुना नगर निवासी शिवानी टम्टा ने NEET परीक्षा उत्तीर्ण कर बेरीनाग का नाम रोशन किया है। जिससे नगरवासी, विद्यार्थियों व अध्यापकों के बीच काफी खुशी का माहौल है। शिवानी टम्टा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नर्सरी से इंटरमीडिएट तक लिटिल एंजल नर्सरी एंड पब्लिक स्कूल बेरीनाग से प्राप्त की है, शिवानी का चयन राजकीय सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के लिए हुआ है। शिवानी के पिता अशोक कुमार पुणे महाराष्ट्र में मैनेजर के पद पर कार्य करते हैं। वही माता बबीता देवी बाल विकास विभाग बागेश्वर में कार्यरत है। नानाजी नंद लाल शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य पद से सेवारत रहे है। विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र सिंह बोहरा ने समस्त विद्यालय स्टाफ की ओर से उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद उपाध्याय ने बताया कि शिवानी प्रारंभ से प्रतिभाशाली छात्रा रही है। शिवानी को पढ़ा चुके अध्यापक चारु पन्त, बी पी पंत, महेश भंडारी, मनोहर रावत, जया पांडे, सोनी बाफिला, कविता रौतेला आदि अध्यापकों ने खुशी जताई है। वर्तमान में शिवानी का छोटा भाई प्रिंस टम्टा विद्यालय में कक्षा 11th में अध्यनरत है। शिवानी की बड़ी बहिन रचना ने भी लिट्ल ऐंजल से शिक्षा प्राप्त की है, वर्तमान में भौतिक विज्ञान से M. Sc. कर B.Ed कर रही है। शिवानी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, नानाजी ओर लिट्ल एंजेल पब्लिक स्कूल के अध्यापकों व प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह बोहरा को दिया है। विद्यालय परिवार द्वारा 14 नवंबर, बाल दिवस के अवसर पर शिवानी को सम्मानित व पुरुष्कृत करने का निर्णय लिया है।