
मुनस्यारी( पिथौरागढ़ ) आज दिनांक 10.11.2022 को राजेन्द्र सिंह दासपा की अध्यक्षता में गवर्मेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन उत्तराखंड शाखा मुनस्यारी की मासिक बैठक आहूत हुई। बैठक में पिछली बैठक की अवलोकन एवं समीक्षा की गई, जिस पर संतोष व्यक्त किया गया। बैठक में राज्य स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत जिन पेंशनरों द्वारा सूचना के अभाव में विकल्प पत्र नहीं भर पाये थे, उनके राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा दस माह के एकमुश्त कटौतियां किये जाने पर रोष प्रकट किया गया तथा जिन पेंशनरों द्वारा राज्य स्वास्थ्य योजना में शामिल नहीं होने का विकल्प दिया है, उनके माह जनवरी 2021 से नवम्बर 2021 तक हुए कटौती को तथा जिन पेंशनरों द्वारा 25.9.2022 के बाद विकल्प देने से कटौतियां बंद हुए हैं, उनकी एकमुश्त कटौतियों को वापस करने के लिए प्राधिकरण एवं मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही नौ वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद उ०प्र० से सेवा निवृत्त पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों के पेंशन पुनरीक्षण न होने पर आरटीआई लगाया गया था, यथा समय सूचना प्राप्त न होने पर प्रथम अपीलीय अधिकारी को अपील किया गया था, उनसे भी सूचना प्राप्त ना होने पर दि्वतीय अपीलीय अधिकारी मुख्य सूचना आयुक्त लखनऊ को अपील करने तथा अपील में जाने आने का खर्चा संगठन द्वारा वहन किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
अगली बैठक की तिथि 12.12.2022 को निर्धारित की गई है। बैठक में गोपाल सिंह, महेंद्र राम, मदन राम, रतन सिंह, विजै सिंह, नारायण सिंह, आनन्द सिंह बिष्ट, विशन सिंह, रघु राम, नैन राम, किशनी देवी, सोबन सिंह मेहरा, केशर सिंह धामी, हीरा सिंह, सुरमती देवी, बसन्ती देवी, दलीप सिंह, प्रताप सिंह, राम सिंह भण्डारी आदि उपस्थित रहें। अंत में सभाध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पेंशनर्स की आभार प्रकट करते हुए सभा का समापन किया गया। बैठक का संचालन राम सिंह भण्डारी सचिव द्वारा किया गया।