पंतनगर। न्यू महाराष्ट्र सदन दिल्ली में 5 S फाउंडेशन के तत्वाधान में “बाबा साहब डॉ.बी.आर. अंबेडकर समाज रत्न राष्ट्रीय पुरुस्कार” सम्मान समारोह का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें पूरे देश से उन 51 लोगों को सम्मानित किया गया जो किसी न किसी क्षेत्र में समाज के लिए समर्पित होकर बेहतर कार्य कर रहे हैं तथा विशिष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं। देश के विभिन्न प्रांतों से आए उन श्रेष्ठ 51 लोगों में डॉ राधा वाल्मीकि को भी शिक्षा साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नामित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चरनजीत सिंह अठवाल पूर्व डिप्टी स्पीकर लोकसभा, पूर्व स्पीकर पंजाब विधानसभा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि राज्यसभा सांसद मध्य प्रदेश के साथ-साथ डॉ.राधा वाल्मीकि को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर आमंत्रित कर पगड़ी, पहनाकर, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।5 S फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश राम चौहान (कोलकाता) राष्ट्रीय महासचिव राजा वाल्मीकि (मुंबई) व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हरीश रिवाड़ीकर (गोवा) सहित उनकी पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने परिवारों सहित अमूल्य योगदान दिया।जिसकी अतिथियों सहित सभी आगंतुकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।