पिथौरागढ़। ग्राम संगठन समूह की अध्यक्षा एवं पूर्व ग्राम प्रधान आशा देवी बौनाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया शरदोत्सव मेला पिथौरागढ़ में जिसमें आशा देवी ने बताया कि शरदोत्सव मेले में स्थानीय उत्पादन एवं ऊनी वस्तुओं का प्रदर्शन बिक्री हेतु लगाया गया है आशा देवी बौनाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मांग कि है स्वयंम सहायता समूह उत्तराखंड के तेरह जिलों में कोई भी मेला या शरदोत्सव मेला लगता है उन मेलों में निशुल्क स्टाल दिए जाने की मांग कि है धारचूला मुनस्यारी श्रेत्र वासियों के लिए जो गरिब परिवार की रोजी रोटी सिर्फ ऊनी वस्तुओं एवं जड़ी बूटी पर निर्भर है उस में भी कई महिनों से धारचूला मुनस्यारी क्षेत्र की ऊन कार्टिंग मशीन खराब पड़ा हुआ है जिससे गरिब परिवारों के ऊपर संकट के बादल छा गए हैं शीघ्र से शीघ्र ऊन कार्टिंग मशीन ठीक कराने की मांग कि है आशा देवी बौनाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को अंगुरा टोपी एवं जड़ी बूटी भेंट की।
संवाददाता जितेन्द्र बौद्ध (पिथौरागढ़)