अल्मोड़ा। खेल महाकुंभ लंगड़ा की 10 न्याय पंचायतों का शुभारंभखेल महाकुंभ लमगड़ा ब्लॉक स्तरीय खेलों का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद स्टेडियम छडौजा के मैदान में प्रारंभ हो गया है जिसमें आज की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रेमा बिष्ट द्वारा की गई व संचालन नीरज बिष्ट द्वारा किया गया आज के मुख्य अतिथि दीवान सिंह बोरा ज्येष्ठ प्रमुख लमगड़ा रहे एवं युवा कल्याण अधिकारी अशोक राज रहे महाकुंभ के कार्यक्रम में प्रधानाचार्य त्रिभुवन कुमार संयोजक दान राम आर्य, तारा दत्त पांडे, जेपी आर्य, नारायण सिंह, संदीप टम्टा, डीएल वर्मा,चंदन ठठवाल, किशन खोलिया,आदि प्रधानाचार्य ने अपनी उपस्थिति दी इनके अलावा अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नॉर्थ जोनल अध्यक्ष मीना शर्मा राजकीय शिक्षक संघ महिला जिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी ब्लॉक अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ तारा सिंह बिष्ट ,ब्लॉक अध्यक्ष राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ गणेश भंडारी, ब्लॉक खेल समन्वयक विनोद कुमार, देवेंद्र कुमार चंदन चन्दन बिष्ट, संदीप चौधरी, संजय वर्मा, राजेश वर्मा, इंदिरा अल्मिया, कमलेंद्र मेहता, मुन्नी कोरंगा, शोभा बिष्ट सहित ब्लॉक लमगड़ा के सभी व्यायाम शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग मैं किरन रावत प्रथम, प्रियंका धोनी द्वितीय, दीपाली आर्या तृतीय, तथा गोला क्षेपण में दीपा नेगी ने प्रथम, गीता कुंजवाल द्वतीय, दिशा बोरा तृतीय ,1500 मीटर दौड़ महिला वर्ग में प्रीति बोरा प्रथम, आकांक्षा आर्या द्वितीय, पूजा ढैला तृतीय, बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ सुनील जोशी प्रथम, प्रकाश भट्ट द्वितीय, गौरव मेहरा तृतीय, गोला क्षेपण बालक वर्ग में नीरज डसीला प्रथम, पवन सिंह अधिकारी द्वितीय, अजय सिंह तृतीय 1500 मीटर दौड़ हिमांशु बिष्ट प्रथम, ललित गोस्वामी द्वितीय, अमन सिंह बिष्ट तृतीय, 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मुकेश बोरा प्रथम ,सुमित पांडे द्वितीय, लोकेश सिंह तृतीय स्थान पर रहे।