धारचूला। मल्ला नया बस्ती कंकड़ खान के पास धारचूला से हल्द्वानी की और जा रही यू के 04 सी सी 0071 नम्बर की आयसर केंटर गाड़ी है गाड़ी में अचानक पत्थर आने से आयसर केंटर गाड़ी की छत फाड़ कर अन्दर पत्थर घुस गया जिस से दो ब्यक्ती की आन द स्पोर्ट् मिरतियु हो गई जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है
संवाददाता जितेन्द्र बौद्ध