अल्मोड़ा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विगत 18_19नवंबर2022 के अल्मोड़ा दौरे के दौरान पूर्व में मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला पुनर्निर्माण संघर्ष समिति एवम मुंशी हरि प्रसाद टम्टा सर्वजन हितकारिणी सभा के संयुक्त तत्वाधान एवम अल्मोड़ा नगर की संभ्रांत जनता के हस्ताक्षर युक्त एक पत्र पूर्व में माननीय मुख्यमंत्री जी को धर्मशाला पुनर्निर्माण हेतु भेजा गया था जिसमे मुख्य मांग नगर पालिका अल्मोड़ा द्वारा पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव में धर्मशाला के स्थान पर कुछ चिह्नित लोगो के स्थाई निवास रैन बसेरा बनाने के विरोध स्वरूप दिया गया था तथा आग्रह किया गया था की जिस भावना के अनुरूप धर्मशाला का निर्माण किया गया था उसी के अनुरूप केवल मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला के नाम से ही धर्मशाला पुनर्निर्माण के लिए उपयुक्त धनराशि प्रदान करी जाए।
इस हेतु भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल के अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी के पत्र एवम पूर्व सभासद मनीष जोशी जी ने अपने संवाद कार्यक्रम में प्राथमिकता से धर्मशाला पुनर्निर्माण की बात को पुरजोर तरीके से पुष्कर की धामी जी के सामने पेश किया नगर मंडल भाजपा के पत्र में हस्ताक्षर करने वालो में मुख्य रूप से पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष रिक्खू शाह जी, सभासद अमित (मोनू शाह जी),मनोज जोशी जी, अर्जुन सिंह बिष्टदीप्ति जी, नगर अध्यक्ष ग्रामीण ललित मेहता जी , पीयूष कुमार, सलमान अंसारी, सुनील कुमार आदि लोग थे इन सभी के संयुक्त मांग को माननीय सांसद श्री अजय टम्टा जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को इस विषय में पूर्ण जानकारी दी और कहा कि अल्मोड़ा शहर के ठीक बीच में इस धर्मशाला का पुनर्निर्माण अति आवश्यक है जिसका लाभ अल्मोड़ा नगर के लोगो के साथ अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगो को भी मिलेगा, इस विषय को गंभीरता से लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी की बातो को मानते हुए मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला पुनर्निर्माण की घोषणा की। उपरोक्त फैसले पर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला पुनर्निर्माण संघर्ष समिति एवम मुंशी हरि प्रसाद टम्टा सर्वजन हितकारिणी सभा ने हर्ष व्यक्त किया तथा मुख्यमंत्री के साथ सांसद अजय टम्टा , पूर्व विधायक कैलाश शर्मा , कुंदन लटवाल , कैलाश गुरुरानी , मनीष जोशी , सभासद नगर पालिका मनोज जोशी, मोनू शाह आदि समस्त लोगो का इस धर्मशाला पुनर्निर्माण की घोषणा कराने में सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया गया और उनसे पुनः अपेक्षा की गई की इस घोषणा को अतिशीघ्र धरातल में उतारने की कृपा कर धर्मशाला निर्माण प्रारंभ किया जाए । हर्ष व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से संरक्षक मु ह प्रा सर्व जन हि सभा दया शंकर टम्टा , अध्यक्ष डा. संजय कुमार टम्टा, सचिव सचिन कुमार टम्टा (सचिव मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला पुनर्निर्माण संघर्ष समिति) एवम अध्यक्ष एम . सी . आर्या थे, इनके अलावा रवि शंकर टम्टा, शिव शंकर टम्टा, करन टम्टा , दीपेश टम्टा , संतोष टम्टा , अजीत प्रसाद , नवीन चंद्र , मनोज कुमार ने बैठक के माध्यम के सभी का आभार व्यक्त किया। एवम् धर्मशाला पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष एम ० सी० आर्या ने यह कहा की यह जीत हम सभी अल्मोड़ा नगर की जनता की है जिन्होंने अपने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को पूर्व में प्रेषित किया था।