
देहरादून। आज दिनांक30 नवंबर2022 को एम एम सेमवाल अपर सचिव द्वारा पत्र जारी करके अवगत किया गया है कि डॉ प्रवीन जोशी प्रभारी निदेशक उच्च शिक्षा के दिनांक 30नवंबर2022 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त होने के कारण निर्देशक उच्च शिक्षा के कार्य दायित्व को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डॉ जगदीश प्रसाद प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग (चमोली) को दिनांक1 दिसंबर 2022 से अपनी अधिवर्ष आयु पूर्ण करने अथवा निदेशक उच्च शिक्षा की नियुक्ति तैनाती होने तक उच्च शिक्षा का दायित्व प्रदान किया गया है उन्होंने जानकारी दी है कि उक्त तैनाती के फलस्वरूप डॉ जगदीश प्रसाद का वेतन आहरण निदेशक उच्च शिक्षा के सापेक्ष किया जाएगा।