
अल्मोड़ा। उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में 27-29 नवंबर 2022 को आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से योगनीलयं शोध संस्थान ने सर्वाधिक 12 पदक अपने नाम कर राज्य में ओवर आल योग चैंपियनशिप में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 महावीर अग्रवाल , नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडेराशन के सचिव डॉ0 जयदीप आर्य, उत्तराखंड राज्य योगासन एसोसिएशन की अध्यक्ष साध्वी देवप्रिया ने संयुक्त रूप से सभी पदक विजेताओं को सम्मानित किया।
राज्य प्रतियोगिता के अंतर्गत ट्रेडिशनल योगासन प्रतियोगिता के जूनियर बालिका वर्ग आर्टिस्टिक योग में स्वर्ण पदक ,सब जूनियर बालक वर्ग में धीरज सिंह बिनोली ने रजत पदक,
[11/30, 2:34 PM] Bishtkrishna: सब जूनियर बालक वर्ग ट्रेडिशन में नैतिक बिष्ट कांस्य पदक प्राप्त किया। आर्टिस्टिक शोलो सब जूनियर बालक वर्ग में धीरज सिंह बिनोली ने तृतीय स्थान , आर्टिस्टिक युगल सब जूनियर बालक वर्ग में धीरज, व हितेश बिष्ट ने द्वितीय, आर्टिस्टिक युगल बालिका वर्ग में प्रार्थना सनवाल व कामाक्षी सनवाल ने स्वर्ण पदक, आर्टिस्टिक जूनियर बालक वर्ग में दिवस व प्रियांशु ने द्वितीय, रिदर्मिक युगल सब जूनियर बालक वर्ग में यथार्थ व हितेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर बंगलुरु कर्नाटक में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में उत्तराखंड अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
[11/30, 2:53 PM] Bishtkrishna: टीम मेनेजर कमल कुमार बिष्ट व कोच बेबी जैड़ा रहे, व हिमांशु परगाई, कृष्णा बिष्ट व खजान जोशी ने योग साधकों के प्रशिक्षण में विशेष भूमिका निभाई। योगनीलयं की इस उपलब्धि पर संसद अजय टम्टा जी, विधायक अल्मोड़ा श्री मनोज तिवारी, नगर पालिक अध्यक्ष, प्रकाश जोशी, जिलाध्यक्ष भा0 ज0 पा0,रमेश बहुगुणा, रवि रौतेला,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा कुंदन लटवाल, ललित सिंह लटवाल, विनीत बिष्ट, दर्शन रावत, राजेन्द्र बिष्ट, अजय वर्मा, कैलाश गुरुरानी, अजीत कार्की, व्यापार मंड्ल अध्यक्ष सुशील साह, अल्मोड़ा योग एसोसिएशन के संयोजक जसोद सिंह बिष्ट , रूप सिंह बिष्ट, डॉ0 धारा बल्लभ पांडेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी