
देहरादून। उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक भर्ती में एनआईओएस D.El.Ed को शामिल न करने को लेकर माननीय उच्चतम न्यायलय मे उत्तराखंड सरकार ने अपनी याचिका दायर कर दी है । सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि एनआईओएस डीएलएड को उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षा में शामिल न करने को लेकर यह याचिका दायर की है डायरी नंबर – 38557/2022 दिनांक 28 नवंबर । वही इसे B.Ed महासंघ अपनी जीत के रूप में देख रहा है।