
अल्मोड़ा। आज दिनांक 1 दिसंबर 2022 को मोबाइल फोन विक्रेता नितिन कम्युनिकेशन अल्मोड़ा द्वारा 10 सितंबर 2022 से दीपावली तक दिया गया दीपावली ऑफर में लक्की ड्रा का परिणाम जारी किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कमलेश कुमार गुप्ता सुशील सा सुनील अग्रवाल रिंकू था हरीश कनवाल किशन लाल व सुधीर कुमार गुप्ता रहे और सभी ने एक-एक पर्ची उठाकर 10 लक्की ड्रा विजेताओं का परिणाम जारी किया जिनके नाम और टोकन संख्या और लकी ड्रा इनाम का विवरण निम्न है। पहली लक्की ड्रा विजेता नेहा आर्य जिनका टोकन संख्या 624 इन्हें सैमसंग का डबल डोर फ्रिज मिला, दूसरी विजेता कविता रही जिनका टोकन संख्या 527 था इन्हें एलईडी मिला, तीसरे विजेता के रूप में राज रहे जिनके टोकन संख्या 276 रहा इन्हें ओवन मिला, चौथे विजेता के रूप में बबीता रही जिनका टोकन संख्या 311 था इन्हें स्मार्ट वॉच मिला, पांचवें विजेता के रूप में सौरभ रहे जिनका टोकन संख्या 79 रहा इन्हें इंडेक्स चूल्हा मिला, छठे विजेता के रूप में पायल रही जिनकी टोकन संख्या66 थी इन्हें Airbudsमिला, सातवें विजेता के रूप में गीता रही जिनका टोकन संख्या567 था इन्हें पावर बैंक मिला, आठवें विजेता के रूप में रमेश राम रहे जिनका टोकन संख्या 543था इन्हें Nackbandमिला, नवें विजेता सलमान रहे जिनका टोकन संख्या169 था इन्हेंBAJAJ lronमिला, दसवें विजेता के रूप में वासीम रहे जिनका टोकन संख्या 458था इन्हेंBluetuoth स्पीकर मिला,
कार्यक्रम के अंत में नितिन कम्युनिकेशन्स के संचालक नितिन गुप्ता ने सभी सभी लक्की ड्रा विजेताओं को बधाई दी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शहर वासियों का आभार व्यक्त किया।