
भैसियाछाना ( अल्मोड़ा) अल्मोड़ा जिले के भौसियाछाना के जमरानी बखरिया में एक कार के दुर्घटना ग्रस्त होने से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
खबर के मुताबिक शुक्रवार को बागेश्वर जिले के मटेला गांव से एक बारात के सेराघाट आई थी। आज शनिवार को बारात वापस जा रही थी। इस दौरान सुबह के समय जमराड़ी के पास एक कार लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में दूल्हे के भाई सहित 07 लोग सवार थे। जिसमें 04 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे में दूल्हे के पिता, दीदी, भाभी, और भतीजे की मौत हो गई। घटना के बाद यात्रियों की चीख पुकार के बाद आस पास के लोग मदद के लिए पहुंचे।