
अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने जानकारी दी है कि शेक्षिक सत्र 2021-22 में एमएड; बीएड एवं बीबीए के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। विद्यार्थी वेबसाइट में अपना परिणाम देख सकते हैं।दूसरी जानकारी देते हुए प्रो जोशी ने बताया है कि माननीय कुलपति जी के आदेशानुसार आगामी छात्र संघ चुनाव के दृष्टिगत विश्वविद्यालय में पूर्व से अध्ययनरत छात्रों को उनके सम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा प्रवेश पत्र का अवलोकन करते हुए शैक्षिक सत्र:2022-23 में स्नातक तृतीय सेमेस्टर/स्नातक पंचम सेमेस्टर/स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर/स्नातक द्वितीय वर्ष/स्नातक तृतीय वर्ष में दिनांक: 17 दिसंबर तक अनंतिम प्रवेश होंगे। उन्होंने अधिष्ठाता प्रशासन/परिसर नोडल अधिकारी, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़, विश्वविद्यालय से सम्बद्ध चारों जिलों के सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों के अधिकारियों को इस संबंध में पत्र प्रेषित किया है।