चमोली थराली एवं गोपेश्वर का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी चमोली व पुलिस अधीक्षक चमोली से मिला 10 अगस्त 2022 को वीरेंद्रराम पुत्र टीका राम रतगांव की लोहाजंग में निर्मम हत्या की गयी थी हत्यारे के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना थराली में नामजद की गयी है 5 माह बीतने पर भी अभी तक नामजद हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया गया है वीरेंद्रराम एक अनुसूचित जाति का गरीब व्यक्ति ने अपनी रोजी रोटी के लिये लोहाजंग में दुकान खोली थी जिस से वह अपने परिवार की आजीविका चलता था लेकिन नामजद हत्यारा प्रकाशसिंह को यह अच्छा नही लगा जिसने वनविभाग के माध्यम से वीरेंद्रराम की दुकान को हटाने का प्रयास किया और अन्त में षडयंत्र के माध्यम से वीरेंद्रराम की हत्या की गयी हत्यारा ऊंची पहुंच व बाहुबल रखता है पुलिस उस पर हाथ डालना नहीं चाहती है हत्यारा खुले आम घूम रहा है जिस कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है लोग ऐसी घटनाओं से भयभीत है मृतक के पिता टीकाराम का कहना है कि केश को दूसरे थाना पुलिस ट्रांस पर किया जाय प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि यदि वीरेंद्रराम के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तार नही हुई तो जनपद के समस्त संगठनों को जिलाकार्यालय में क्रमिक धरना व आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन होगा ज्ञापन देने वालों में कैप्टन हरिराम समृद्ध भारत के प्रदेश अध्यक्ष पुष्करबैछवाल पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रदेश महासचिव गिरीश आर्य पीपीआईडी के जिलाध्यक्ष खेमराम कोठियाल कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष सुवेदर महेन्द्रराम टीकाराम अनिलकुमार अनूप खनेड़ा तुलाराम आदि उपस्थित रहे