
रिंगानाबोडी (महाराष्ट्र) पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले सामाजिक क्रांति संस्थान रिंगानाबोडी महाराष्ट्र में हुई बैठक में संगठन के विस्तार की राज्यवार समीक्षा की गई ,लोकसभा चुनाव हेतु पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया गया तथा देश में वर्तमान समय में एक एक कर निष्प्रभावी किए जा रहे संवैधानिक प्रावधानों पर चिंता व्यक्त की गई,तथा इसके विरूद्ध ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया गया तथा लोगों में भारत के संविधान और संविधानिक प्रावधानों के बारे में जन जन तक जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया गया।बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज सिंह पटेल ने की तथा संचालन राष्ट्रीय महासचिव हरीश सहारे ने किया,मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता एस एस धम्मी, डा के एस चौहान,दयाराम, बी डी बोरकर सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष मौजूद रहें।