नागपुर( महाराष्ट्र) दिनांक 25 दिसंबर 2022 से 28 दिसंबर 2022 तक बामसेफ का 39 वां राष्ट्रीय अधिवेशन राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले सामाजिक क्रांति संस्थान रिंगनाबोडी अमरावती नागपुर महाराष्ट्र में चार दिवसीय अधिवेशन संपन्न हुआ अधिवेशन की शुरुआत उद्घाटन सत्र के रूप में हुआ जो 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला जिसमें मुख्य अतिथि डॉ आर एस कुरील कुलपति महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग रहे विशिष्ट अतिथि डॉ क्रिस्टीफ जाफरलाॅट फ्रांसीसी राजनीतिक वैज्ञानिक , विरेंद्र सिंह संस्थापक ट्रस्टी सामाजिक क्रांति महागठबंधन नई दिल्ली रहे, उद्घाटन सत्र में प्रस्तावना डॉ संजय इंगोले राष्ट्रीय महासचिव बामसेफ द्वारा रखी गई इस सत्र का संचालन डॉ पी कोमला सी ई सी सदस्य बामसेफ द्वारा किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता नितिन गनोरकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बामसेफ द्वारा की गई उसके बाद प्रबोधक सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें वक्ता के रूप में डॉ विनोद आर्य असिस्टेंट प्रोफेसर के विश्विद्यालय पंजाब बठिंडा व डॉ रमाकांत ठाकुर प्रोफेसर हिंदू कॉलेज मुरादाबाद, डॉ संतोष राउत असिस्टेंट प्रोफेसर आई एफ एल यू हैदराबाद, सुनील खोब्रागडे संपादक दैनिक महानायक मुंबई। इस सत्र की प्रस्तावना डॉ एच आर सिंह कुशवाह सी ई सी सदस्य बामसेफ द्वारा रखी गई और इस सत्र का संचालन डॉ सुनील कुमार सिंह जी सदस्य बामसेफ द्वारा किया गया और अध्यक्षता आर एस राम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बामसेफ द्वारा की गई !इसी क्रम में प्रबोधन सत्र भाग 2 शुरू किया गया जिसमें वक्ता के रूप में अभिषेक चौहान अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली, ज्योति कल्याणी सहायक प्रोफेसर गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर ,डॉ प्रभाकर निसर्गन्ध राष्ट्रीय अध्यक्ष मूलनिवासी सभ्यता संघ नई दिल्ली रहे। इस सत्र में प्रस्तावना डॉ एलजी कान्हेकर सी ई सी सदस्य बामसेफ द्वारा रखी गई वह संचालन अनिल उज्जैनवाल सी ई सी सदस्य बामसेफ द्वारा किया गया! इस सत्र की अध्यक्षता एन गंगाधर सी ई सी सदस्य बामसेफ द्वारा की गई। रात्रि 9:00 बजे से 10:00 बजे तक समूह चर्चा की गई जिसका विषय_” संगठनात्मक लोकतंत्र समझ संभ्रम और संसाधन” रखा गया इस सत्र का संचालन एन श्रीधरन द्वारा किया गया और इस सत्र की प्रस्तावना आरके गौतम द्वारा रखी गई तथा सहभागिता के रूप में अधिवेशन में सभी उपस्थित सहभागी ब प्रतिनिधि रहे इस सत्र की अध्यक्षता शत्रुजित सिंह राष्ट्रीय संगठन सचिव बामसेफ द्वारा की गई। अधिवेशन के दूसरे दिन दिनांक 26 दिसंबर 2022 को प्रबोधन सत्र 3 के रूप में अधिवेशन की शुरुआत हुई जिसमें सरकारी “धोखाधड़ी के शिकार किसान मजदूर आखिर क्यों और कब तक” विषय रखा गया इस सत्र में वक्ता के रूप में प्रतिभा शिंदे अध्यक्ष लोक संघर्ष मोर्चा सदस्य समिति किसान मोर्चा, डॉ सी बी यादव प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन जयपुर राजस्थान, डॉ सरवत कुमार चहल अधिष्ठाता सामाजिक विज्ञान संकाय कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा व एन कृष्णा राव राष्ट्रीय अध्यक्ष मूलनिवासी संघ रहे, इस सत्र की प्रस्तावना प्रदीप बनसोडे राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर्स एमएनटी न्यूज़ नेटवर्क बामसेफ द्वारा रखी गई इस सत्र का संचालन दिनेश टम्टा सी ई सी सदस्य बामसेफ द्वारा किया गया और सत्र की अध्यक्षता सुरेश द्रविड़ राष्ट्रीय संगठन सचिव बामसेफ द्वारा की गई। इसके बाद प्रतिनिधि सभा सत्र शुरू किया गया जिसका विषय “संगठनात्मक लोकतंत्र समाज संभ्रम और संसाधन “रखा गया था सायंकाल के समय प्रबोधन सत्र-4 रखा गया जिस का विषय “मूल निवासी आर्थिक नीति का आगाज राष्ट्रीयकरण की एक पहल” रखा गया इस सत्र में वक्ता के रूप में डॉ राजेश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर बिहार डॉ एसएस यादव प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मुंबई। रिदम स्पर्श अर्थशास्त्र स्कॉलर सीडीएस तिरुवंतपुरम केरला, डॉ मुनीष कुमार प्रोफेसर शिक्षा संकाय लखनऊ विश्वविद्यालय रहे। इस सत्र में प्रस्तावना डॉ सत्याजी राव अध्यक्ष शोध स्कंध बामसेफ द्वारा रखी गई सत्र का संचालन डीडी झाकर्डे अध्यक्ष प्रकाशन विभाग बामसेफ द्वारा किया गया इस सत्र की अध्यक्षता डॉ नीलिमा बागड़े सी ई सी सदस्य बामसेफ द्वारा की गई। अधिवेशन के तीसरे दिन 27 दिसंबर 2022 को प्रतिनिधि सभ के रूप में समूह चर्चा की शुरुआत की गई जिसका विषय “लोकतंत्र के बहुआयामी विकास का गतिशील एजेंडा बी एस फोर महाजन जागरण अभियान की आगामी कार्य योजना” रखी गई। इस सत्र में अधिवेशन में सहभाग कर रहे सभी सहभागी संविधान प्रबोधक रहे इस सत्र की प्रस्तावना मनोज कुमार राष्ट्रीय संगठन सचिव बामसेफ द्वारा रखी गयी सत्र का संचालन आशीष जीवने डायरेक्टर एमएनटी न्यूज़ नेटवर्क द्वारा किया गया सत्र की अध्यक्षता संजय मोहित राष्ट्रीय संगठन सचिव बामसेफ द्वारा की गई उसके बाद प्रबोधन सत्र 5 शुरू हुआ जिसका विषय” सशस्त्र सेना का ब्राह्मणीकरण राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़” रखा गया इस सत्र में वक्ता के रूप में डॉ मोहन गोपाल पूर्व निर्देशक नेशनल जूडिसियल अकादमी भोपाल व एडवोकेट विनायक प्रसाद उच्च न्यायालय जबलपुर, योगेंद्र यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष संयुक्त जन मोर्चा आजमगढ़, हनी सहलोत राष्ट्रीय महासचिव मूलनिवासी संघ रहे। हनिफ हंसलोद राष्ट्रीय महासचिव मूलनिवासी संघ रहे। इस सत्र की प्रस्तावना तिलक कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ द्वारा रखी गई तथा इस सत्र का संचालन ललित कुमार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मूलनिवासी विद्यार्थी संघ द्वारा किया गया इस सत्र की अध्यक्षता डॉ उमेश चंद्र गोंडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बामसेफ द्वारा की गई। दोपहर प्रबोधन सत्र छ: शुरू हुआ जिसका विषय “जाति आधारित जनगणना में जन भावनाओं का दमन जन विरोध को आमंत्रण” रखा गया था इस विषय को रखने के लिए वक्ता के रूप में रामेश्वर ठाकुर वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश, डॉ, प्रदीप ढोबले राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी सेवा संघ मुंबई ,सत्येंद्र कुमार ठाकुर असिस्टेंट प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ आफताब आलम असिस्टेंट प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय, रहे इस सत्र में प्रस्तावना डॉ महिपाल सी ई सी सदस्य बामसेफ द्वारा रखी गई इस सत्र का संचालन डॉ रजनीश प्रजापति अध्यक्ष मूलनिवासी विद्यार्थी संघ द्वारा किया गया सत्र की अध्यक्षता आरएल ध्रुव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बामसेफ द्वारा की गई। उसके बाद सायं 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक प्रबोधन सत्र सात रखा गया जिस का विषय “संविधान से अधिकार प्राप्त महिलाएं मनुस्मृति की वाहक क्यों” रखा गया था इस सत्र में वक्ता के रूप में डॉ वैशाली डोलस राज्य प्रवक्ता महागठबंधन संघ महाराष्ट्र, डॉ शशि रानी असिस्टेंट प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ आभा आर्य असिस्टेंट प्रोफेसर सिंबिओसिस पुणे, डॉ अरुणा गोकुलामंदा अंबेडकरी कवि लेखक कार्यकर्ता हैदराबाद रही इस सत्र की प्रस्तावना सुनीता कपरवाल सी ई सी सदस्य बामसेफ द्वारा रखी गई वह संचालन शर्मीठा गौतम राष्ट्रीय संगठन सचिव बामसेफ द्वारा किया गया वह अध्यक्षता डॉ दीपा श्रावस्ती राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बामसेफ द्वारा की गई। अधिवेशन के चौथे दिन दिनांक 28 दिसंबर 2022 को प्रतिनिधि सत्र क्रम 4 के रूप में शुरू हुआ जिसका विषय” लोकतंत्र के बहुआयामी विकास का गतिशील एजेंडा bs4 महा जन जागरण अभियान के आगामी कार्य योजना “रखा गया है उसके बाद सुबह 11:30 से दोपहर 2:30 बजे तक प्रबोधन सत्र शुरू हुआ जिसका विषय “विपक्ष को नेस्तनाबूत करने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग जन विश्वासघात पर लोक महाभियोग की पुकार” रखा गया था इस सत्र में वक्ता के रूप में डॉ विकास जाम्भुलकर प्रोफेसर राजनीति शास्त्र नागपुर, डॉ अरविंद कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र जे एम आई नई दिल्ली, सरफराज अहमद इतिहास संशोधक तथा विचारक महाराष्ट्र, डॉ आनंद कुमार राष्ट्रीय सचिव मूलनिवासी संघ रहे ,सत्र की प्रस्तावना डॉ विनोद पवार सी ई सी सदस्य बामसेफ ने रखी व संचालन डॉ राजेश पटेल सीसी सदस्य बामसेफ ने किया और इस सत्र की अध्यक्षता डॉ संजय इंगोले राष्ट्रीय महासचिव बामसेफ द्वारा की गई अंत में समापन सत्र रखा गया जिसमें मार्गदर्शक बामसेफ के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण रहे और संचालन प्रेमपाल गौतम केंद्रीय कार्यालय सचिव द्वारा किया गया। समापन सत्र की अध्यक्षता बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गनोरकर द्वारा किया गया। अधिवेशन में देश के सभी राज्यों के हजारों बामसेफ के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।