
धारचूला(पिथौरागढ़) डेम निर्माण को लेकर छोरी देवी ने जताया विरोध उन्होंने कहा कि बुकांग ढाकर बौन छुंगर में डेम निर्माण का कार्य शुरू किया जाना है उस का विरोध दारमा घाटी के लोगों द्वारा किया जाना बिल्कुल सही है अगर डैम बन जाता है तो कई लोग प्रभावित होंगे खेती बाड़ी सब समाप्त हो जाएगा
दारमा घाटी के लोगों का एक मात्र साधन खेती बाड़ी है उस से भी हाथ धोना पड़ेगा जिस से गरीब परिवारों के ऊपर संकट पैदा हो जाएगा अंत में छोरी देवी ने बताया 16फरवरी 17 फरवरी को डैम के विरोध में तहसील धारचूला में जुलुस निकाला जाएगा
संवाददाता धारचूला
जितेन्द्र बौद्ध