
अल्मोड़ा। आज दिनांक 29 जनवरी 2023 को अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय कार्यकारिणी की एक बैठक नगर पालिका सभागार अल्मोड़ा में प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जनपदीय व मंडली अधिवेशन को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियों ने शैक्षिक उन्नयन कैसे हो इस पर गहन चर्चा करते हुए अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की चर्चा परिचर्चा के बाद निम्न प्रस्ताव पारित किए गए 1_ विद्यालय में संचालित मध्यमान भोजन योजना में हो रहे जाति भेदभाव को दूर करने हेतु विभागीय स्तर पर एक निगरानी समिति का गठन 2_ प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षा कर्मचारियों के प्रतिनिधित्व के सही आकलन के लिए इरशाद हुसैन कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की गई और अगर सार्वजनिक नहीं की गई तो भविष्य में प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए भी तैयार रहने को कहा गया। 3_ प्रदेश में शैक्षिक उन्नयन के लिए आगामी नए सत्र से पूर्व प्राथमिक से माध्यमिक तक सभी रिक्त पदों के सापेक्ष स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
4_ नए सत्र से शुरू होने से पूर्व ही विद्यालयों में छात्र छात्राओं हेतु पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई।
5_ अनुसूचित जाति जनजाति छात्र छात्राओं हेतु संचालित समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन की प्रक्रिया को सरलीकरण किए जाने की मांग की गई।
बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा, उपाध्यक्ष डी आर बाराकोटी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद सिंह विद्रोही प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रकाश, प्रांतीय संगठन मंत्री गणेश सिंह मर्तोलिया, एवं कुमाऊँ मण्डल के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल उधम सिंह नगर, के जिला अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में दुर्गा प्रसाद , सुभाष चंद्र,विमलेश राहुल, हरीश चन्द्र आगरी, विवेकानंद टम्टा गोविंद प्रसाद, हरिओम सिंह, जेपी सिंह , विरेंद्र टम्टा ,विजय कुमार
निर्मल कुमार, दीप दर्शन ,बी आर कोहली, गिरीश प्रसाद.भूपाल कोहली, सुंदर लाल सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहें!