श्रीनगर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लामबंद है. मोर्चे के लोगों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन कर विरोध जताया. श्रीनगर में प्रदर्शन में गढ़वाल मंडल के अंतर्गत आने वाले 7 जिलों में कार्यरत कार्मिकों व संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. यह रैली गोला बाजार से होते हुए रामलीला मैदान तक आयोजित की गई. जहां रैली रामलीला मैदान में जनसभा में तब्दील हो गई. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. कर्मियों ने अपने हाथों में सरकार के विरोध में तख्तियों में विभिन्न स्लोगन लिखकर विरोध दर्ज कराया। आयोजित हुई रैली में जनपद चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, हरीद्वार, देहरादून के कर्मचारी एकत्र हुए. इस दौरान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह ने कहा कि जिस तरह से पिछले कुछ समय में पांच राज्यों ने पुरानी पेंशन को बहाल किया है, उसी तर्ज पर प्रदेश सरकार को भी राज्य में पुरानी पेंशन को बहाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान की प्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व प्रदेश में पुरानी पेंशन को बहाल नहीं करती है तो मोर्चा लोकसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार करेगा।