
चमोली कई दशकों से संचालित आश्रमपद्धति जनजातीय गरीब छात्रों के आवासीय विद्यालय को अन्य जनपद में शिप्ट किया जा रहा है जो सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ जनजातीय क्षेत्र के लोगों के साथ सरासर अन्याय है नीती मानाऔद्योगिक सांस्कृतिक एवं खेल विकास समिति गोपेश्वर और पीपीआईडी जनपद चमोली ने इसका पुरजोर विरोध किया है जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार जन जातीय आयोग जिलाधिकारी चमोली को भी ज्ञापन दिया गया जोशीमठ की स्थिति को देखते हुये जनपद के जनजातीय बाहुल क्षेत्र में विद्यालय को शिप्ट करने का सुझाव दिया गया है ज्ञापन देने वालों में धीरेंद्र गरोडिया गिरीश आर्य पीपीआईडी जिलाध्यक्ष चमोली पुष्कर बैछवाल महा सचिव पीपीआईडी उत्तराखंड सहित कई लोग उपस्थित रहे।