
नई दिल्ली। अडानी को लेकर लोक सभा में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और भाजपा सांसद मंत्रियों के बयान पर पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर बयान जारी करते हुए कहा कि बेशर्मी से देश की जनता को मूर्ख समझने की सीमाएं लांघने में कांग्रेस से प्रतियोगिता करती RSS की पार्टी, भाजपा। संविधान के अनुसार ज़मीन, भवन, बैंक लोन, अपराध, अपराधों का अन्वेषण, ईडी, सीबीआई के माध्यम से सारा रिकॉर्ड केन्द्र और राज्य सरकार के पास है फिर भी बेशर्म भाजपाई राहुल गांधी और पार्टी से पूछते हैं कि ज़मीन के सौदे का सच बताओ अर्थात् हम नहीं बतायेंगे न FIR दर्ज करेंगे,न कांग्रेस के नेताओं को जेल में डालेंगे,न उन्हें सज़ा दिलायेंगे। इसे कहते हैं तुम ठग थे तो हम महाठग हैं। इस प्रतियोगिता में लोहे से लोहा काटा जा रहा है।
यह तश्वीर कल संसद की चर्चा पर अखबार की आज की ख़बर है।
वाड्रा-डीऐलऐफ सौदे के बारे में बात करते हुए RSS की इस पार्टी को पूरे नौ साल होगये, न तो कांग्रेस का कोई नेता जेल में भेजा न वाड्रा। अब भाजपा अडानी जैसे अपने चहेतों को बचाने के लिए कांग्रेस को कहती है तुम भी तो हमारे जैसे ही थे, चोर चोर मौसेरे भाई। तुम भी कुछ अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार को इस्तेमाल करते थे और देश तथा जनता के धन को लुटवाते थे, हम तुमसे ज्यादा करते हैं, आखिर हैं तो एक ही थाली के चट्टे-बट्टे, शासक वर्ग तो हमारा एक ही है पार्टीयाँ अलग हैं तो क्या हुआ?