
अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अवैध रूप से नशा बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रानीखेत पुलिस द्वारा गस्त/चैकिंग के दौरान गनियाद्योली तिराहे के पास महेंद्र सिंह रावत की चाय की दुकान को चैक करने पर दुकान में काउंटर के नीचे रखे तीन प्लास्टिक के कट्टों में कुल 01 बोतल, 76 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई, अभियुक्त महेन्द्र सिंह रावत को गिरफ्तार कर थाना रानीखेत में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।