
शारदा नहर बनबसा में डूब रहे बुजुर्ग व्यक्ति को किया गया सकुशल रेस्क्यू
चंपावत। धर्मपाल गोस्वामी पुत्र खेमकरण गोस्वामी निवासी ग्राम कुंद्रा कोठी, थाना नवाबगंज, जनपद बरेली, उत्तरप्रदेश आयु 65 वर्ष लगभग जो सिद्ध बाबा दर्शन हेतु उक्त स्थान पर आए थे। शारदा कैनाल में अचानक पैर फिसलने से नहर की तीव्र धारा में बह गए।चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा में नियुक्त गोताखोर देवेंद्र गोस्वामी एवं स्थानीय व्यक्ति दीपू पुत्र राम सिंह निवासी मीना बाजार थाना बनबसा जनपद चंपावत द्वारा साहस का परिचय देते हुए शारदा कैनाल की तीव्र जलधारा में डूब रहे वृद्ध व्यक्ति को बचाया गया-
-:पुलिस टीम में
1- देवेंद्र नाथ गोस्वामी – गोताखोर चौकी शारदा बैराज।
2- HC संजय शर्मा।
3- HC रघुनाथ गोस्वामी।
4- HC राकेश मुरारी।
स्थानिय रेस्क्यूअर
1- दीपू पुत्र राम सिंह निवासी मीना बाजार थाना बनबसा जनपद चंपावत।