अल्मोड़ा, 14 फरवरी 2023 को अध्यक्ष, उत्तराखंड अनुसूचित आयोग मुकेश कुमार ने आज विकास भवन सभागार में विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अनुसूचित जातियों के कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं में एससीपी (स्पेशल कंपोनेंट प्लान) का ध्यान रखा जाए तथा इसके अनुरूप अनुसूचित जातियों के कल्याण हेतु कार्य किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति के लिए संचालित सभी सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी करें। इस दौरान उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में गरीब तबके के बच्चों को नियमानुसार स्थान मिले। उन्होंने अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के उत्पीड़न के मामलों को लेकर भी समीक्षा की तथा कहा कि सामाजिक सौहार्द को बनाने रखने के लिए पर्याप्त कदम उठाएं जाएं।
उन्होंने आउट सोर्स के माध्यम से कार्मिकों की तैनाती में शासन द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करते हुए आरक्षण के प्रावधानों का पालन करने के निर्देश दिए।
कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि औद्यानिकी तथा कृषि में बेहतर कार्य करने से पलायन की समस्या का समाधान हो सकता है, इसलिए अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने योजनाओं में किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करने के भी विभागों के सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जातियों के कल्याण हेतु योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से सुझाव भी प्राप्त किए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।