
देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार एवं अन्य प्रदर्शनकारियों की जमानत याचिका पर 14 फरवरी को भी सुनवाई नहीं हो सकी. वादी पक्ष ने कोर्ट से मेडिकल रिपोर्ट एवं अन्य साक्ष्यों को पेश करने के लिए एक दिन का समय मांगा है. वादी पक्ष का कहना है कि पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं, इसलिए उनकी मेडिकल रिपोर्ट जमा करने का समय दिया जाए. अब कल 15 फरवरी को कोर्ट में बॉबी पंवार और अन्य प्रदर्शनकारियों की जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई होगी।