
हल्द्वानी। आज दिनांक 16.02.2023 को डॉ नीलेश आनंद भरणे आईजी कुमाऊं रेंज द्वारा दैनिक समाचार पत्र “हिंदुस्तान” के सौजन्य से बीरशीवा स्कूल हल्द्वानी में आयोजित पुलिस शौर्य सम्मान कार्यक्रम के दौरान नैनीताल पुलिस के निम्न अधिकारी/कर्मचारी गणों को निम्न अलग अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने के लिए “शौर्य सम्मान” से नवाजा गया। साथ ही एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी को बधाई दी गई।1. भगवत राणा, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल– ट्रेनिंग कैपेसिटी एंड बिल्डिंग।2. राकेश मेहरा, TI हल्द्वानी– यातायात प्रबंधन।3. नन्दन सिंह रावत, एसओ कालाढूंगी– एंटी ड्रग टास्किंग4. दान सिंह मेहता, वाचक एसएसपी नैनीताल– लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड।5.उ०नि० गगनदीप,थाना कालाढूंगी– एक्ट ऑफ़ ब्रेवरी6.हे०कानि० ना०पु० इसरार नबी एस०ओ०जी०– सनसनीखेज अपराध का खुलासा।7. गोताखोर सुरेश बहादुर थापा, थाना तल्लीताल– राहत बचाव कार्य।8. म०कानि0 581 ना०पु० प्रियंका जोशी, साईबर सैल– मिशन गौरा शक्ति।9.कानि० 160 स०पु० दीपक उप्रेती, सोशल मीडिया सैल– कम्युनिटी बिल्डिंग।10.कानि0 47 ना०पु० अरविन्द सिंह, साईबर सैल- साईबर अपराध।11. ली०फा० मैन गोपाल राम, फायर स्टेशर हल्द्वानी– फायर सेफ्टी।सम्मान समारोह के दौरान बीरशीवा स्कूल के छात्रों द्वारा पुलिस कर्मियों के सम्मान में अनेकों रंगारंग कार्यक्रम किए गए। इसके अतिरिक्त बीरशीव स्कूल के मूक बधीर बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया।सभी पुलिस अधिकारी/कर्मियों को हिंदुस्तान प्रैस ग्रुप की ओर से शौर्य सम्मान चिन्ह तथा शॉल, शंकर चाय की ओर से ऐपण मोमेंटो तथा नर्मदा भोग की ओर से गिफ्ट हेम्पर भेंट किया गया।समारोह के दौरान डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ हल्द्वानी, श्री अभिनय चौधरी, सीओ लालकुआं, श्री संजय गर्बयाल, सीओ ट्रैफिक नैनीताल, राकेश माहरा निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, नंदन सिंह रावत, एसओ कालाढूंगी, नीरज भाकुनी, एसओ बनभूलपुरा, प्रमोद पाठक एसओ काठगोदाम, आर एन ठाकुर, प्रधानाचार्य बीरशिवा स्कूल हल्द्वानी, सब एडिटर हिंदुस्तान श्री मुकेश शक्ता, फोटो जर्नलिस्ट हिंदुस्तान खालिद खान, सिटी इंचार्ज हिंदुस्तान जहांगीर राजू समेत पुलिस कर्मी तथा स्कूल के अध्यापक, छात्र और परिवारजन मौजूद रहे।