
टिहरी।उत्तराखंड केटिहरी बांध प्रभावित भटकंडा, लुणेटा, सिल्ला उप्पू और उठड़ गांव के विस्थापन के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक टीएचडीसी की ओर से धनराशि जारी नहीं की गई है. जिस कारण बांध प्रभावितों में भारी आक्रोश बना हुआ है। टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह राणा, भटकंडा के पूर्व प्रधान प्रदीप भट्ट ने बताया कि पुनर्वास निदेशालय की ओर से बीते साल 8 सितंबर को टीएचडीसी को नकद धनराशि का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। भटकंडा के 25 परिवारों के लिए करीब 30 करोड़, उठड़ गांव के 17 परिवारों के लिए 21.64 करोड़ और सिल्ला उप्पू के 14 परिवारों के लिए 19.23 करोड़ का प्रस्ताव दिया गया है. सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी अभी तक टीएचडीसी ने प्रभावितों के लिए धनराशि निर्गत नहीं की है. इन गांव के प्रत्येक परिवार को 74.40 लाख रुपए संपार्श्विक क्षति नीति के अनुसार दिए जाने हैं, लेकिन टीएचडीसी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।