लोहाघाट। लोहाघाट क्षेत्र के अंतर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक कैलाश चंद्र गड़कोटी पुत्र बनीराम गड़कोटी ग्राम रावल गांव पोस्ट ईजड़ा #लोहाघाट वाहन संख्या UK03TA- 1054 को नशे का सेवन कर वाहन चलाते हुआ मिलने पर चालक का चालान कर वाहन को कब्जे पुलिस लिया गया । चालक के #ड्राइविंग #लाइसेंस को कैंसिलेशन हेतू भेजा जा रहा है ।