रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित डीएलएड की प्रवेश परीक्षा 20 मई को होगी। 28 मार्च ऑनलाइन आवेदन करने की और 31 मार्च शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि द्विवार्षिक डीएलएड प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। राज्य में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित द्विवार्षिक डीएलएड प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी वेबसाइट www.ukdeled.com पर एक मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद किसी भी दशा में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।