अल्मोड़ा। 01 मार्च, 2023 (सूचना)- अधीक्षक जिला कारागार जयंत पांगती ने बताया कि रेडक्रास सोसायटी द्वारा ऐतिहासिक जिला जेल, अल्मोड़ा में एक वृहद भ्रमण व गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अल्मोड़ा विश्वविद्यालय की एन0सी0सी0 की 40 छात्राओं ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू वार्ड का भ्रमण किया। कारागार अधीक्षक ने छात्राओं को इस ऐतिहासिक जेल में स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान बन्द रहे अनेकों स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की जानकारी दी तथा जवाहर लाल नेहरू द्वारा जेल में उपयोग की गई चरखा, खाने के बर्तन, कुर्सी, चारपाई, पुस्तकालय, रसोई आदि के दिखाया गया। ।
इस भ्रमण कार्यक्रम के पश्चात् रेडक्रास के सदस्यों द्वारा कैदियों के बीच एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें कैदियों को प्राथमिक चिकित्सा, खान-पान, योगा, आपदा से बचाव, सात्विक दिनचर्या आदि की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर डा0 जे0सी0 दुर्गापाल द्वारा स्वस्थ्य जीवन निर्वहन व ऑखों की देखभाल की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने 62 कैदियों की ऑखों की जॉच के उपरान्त 25 कैदियों का ऑखों का परीक्षण किया। ऑखों की जॉच के उपरान्त 25 कैदियों को चश्में भी दिये गये। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल व अन्य सदस्यों द्वारा कैदियों को दैनिक उपयोग सामग्री हेतु 15 बाल्टी, 15 मग, 105 साबुन एवं महिला कैदियों के लिए हाइजीन किट-4 वितरण किये गये!