हल्द्वानी। बीजेपी युवा मोर्चा ने उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून लागू करने के लिए रामलीला मैदान में आभार रैली आयोजित किया. इस दौरान सीएम धामी रैली में पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया और आभार जताया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा अब उत्तराखंड में समूह ग की भर्ती परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार नहीं देना होगा। धामी ने कहा प्रतियोगिता परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. लोगों से सुझाव भी मांग रही है. अब उत्तराखंड सरकार ऐसा कानून लाने जा रही है, जहां कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा हो उसमें इंटरव्यू खत्म करने जा रही है. उन्होंने कहा सरकार उत्तराखंड में समूह ग की होने वाली भर्तियों में अब और पारदर्शिता लाने के लिए इंटरव्यू को खत्म करने जा रही है. इस इंटरव्यू में तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी साक्षात्कार पूर्ण रूप से खत्म किया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार निर्णय लेने जा रही है कि उच्च पदों पर होने वाले साक्षात्कार को 10% से अधिक नहीं रखा जाए. उन्होंने कहा साक्षात्कार में शिकायत मिल रही थी कि किसी को अधिक अंक दिए जाते हैं तो किसी को कम अंक दिए जाते हैं. ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार साक्षात्कार के अंकों को पारदर्शिता लाते हुए यह निर्णय लेने जा रही है कि उच्च पदों में साक्षात्कार में 40% से कम अंक नहीं दिए जाएंगे और किसी भी अभ्यर्थी को 70% से अधिक अंक नहीं दिए जाएंगे. अगर 70% से अधिक अंक दिए जाते हैं।