अल्मोड़ा दिनांक 6 दिसम्बर 2025 को सविधान निर्माता डॉ.भीम राव अम्बेडकर के परनिर्माण दिवस पर अल्मोड़ा मे संवैधानिक गोष्ठी कर उत्तराखण्ड जनकल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन ADM के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण जनसमस्याओं को प्राथमिकता से उठाया गया। ADM ने आश्वासन दिया कि जिला स्तर पर जो मांगें संभव हैं, उन पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। समिति के अध्यक्ष सुनील टम्टा ने बताया कि शेष मांगें शासन स्तर की हैं, जिन्हें लेकर समिति मुख्यमंत्री को पत्र भेजेगी तथा देहरादून जाकर मुख्यमंत्री से मिलकर विस्तृत वार्ता करेगी। समिति ने कहा कि उनकी अधिकतर समस्याएँ उत्तराखण्ड स्तर की नीतिगत व संरचनात्मक समस्याएँ हैं, जिनका समाधान राज्य सरकार के हस्तक्षेप से ही संभव है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख सदस्यों में शामिल थे:
गरीश आर्य – जिलाध्यक्ष
मोहन आर्य – महासचिव
प्रकाश कोहली – संगठन सचिव
धर्म टम्टा – संगठन सचिव (सल्ट विधानसभा)
कुंवर राज, बालम राम, सुन्दर लटवाल – सदस्य

