
चमोली आज दिनांक 4 मार्च 2023 को जिला मुख्यालय चमोली में अनुसूचित जाति जन जाति समाज की महिलाओं और पुरूषों ने मूलनिवासी समाज जनजाति की महिलाओं पर भगवती प्रसाद पुरोहित द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग अपनी किताब में स्वरचित करने के विरोध में आज जिला चमोली में बहुत बड़ी जन सैलाब के साथ महिलाओं युवा बुजुर्ग और सभी सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध समर्थन किया गया जिसमें मूलनिवासी संघ जिला चमोली प्रभारी पुष्पा कोहली राज्य उपाध्यक्ष अंजू अग्निहोत्री मूलनिवासी संघ उत्तराखंड राज्य प्रभारी आशा टम्टा द्वारा संगठन के बैनर तले प्रतिभा किया गया उन्होंने अपने संबोधन में मूलनिवासी समाज और मूल निवासी पहचान के साथ जुड़ने के लिए और आज मूलनिवासी बहुजन समाज की महिलाएं जो अपनी अस्मिता की लड़ाई लड़ने के लिए सक्षम हुई है वह सब भारत के संविधान की बदौलत और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की संविधान की रचना से प्राप्त हुआ है अपने भाषण में अपनी शब्दावली का प्रयोग करते हुए सभी लोगों को भारत के संविधान और मूल निवासी पहचान से जुड़ने का आह्वान किया जूलूस धरना प्रदर्शन में हजारों महिलाएं , युवा बृद्ध उपस्थित रहें