
अल्मोड़ा। रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग/ओवरसवारी करने व ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।दिनांक 03/03/2023 को आल्टो कार के चालक रघुवीर सिंह बजेठा को शिखर तिराहे पर ड्यूटी में लगे ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा वनवे एल0आर0साह रोड की ओर जाने से रोका गया परन्तु कार चालक द्वारा जबरन कार को वनवे में दौड़ाया गया, जिसे यातायात उपनिरीक्षक सुमित पाण्डे द्वारा रोककर चैक किया गया तो चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया, जिसे मोटरवाहन अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर कार को सीज किया गया।