
श्रीनगर। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पीएचडी की 359 सीटों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय ने श्रीनगर गढ़वाल, बादशाहीथौल टिहरी, देहरादून व नई दिल्ली में परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
सहायक कुलसचिव (परीक्षा) अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 मार्च निर्धारित की गई। आवेदकों को 1 अप्रैल से प्रवेशपत्र विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
परामर्शदाता पद के लिए आवेदन 18
तक उन्होंने बताया कि कुल सीटों में से 181 सीटें विवि के तीनों परिसरों के लिए निर्धारित है जबकि 68 सीटें विवि से संबद्ध कॉलेजों व 110 सीटें जे आर एफ व
टीचर फेलो के लिए निर्धारित की गई है। आवेदक अधिक जानकारी विवि की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन कर सकते हैं।