
उत्तरकाशी। बीएड 2020 के बाद पंजीकृत सभी महाविद्यालयों की छात्रवृत्ति निरस्त होने से छात्रों में रोष है। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र संघ अध्यक्ष यशवर्धन कोहली ने कहा कि महाविद्यालय व विवि प्रशासन की ओर से समाज कल्याण विभाग को मान्यता प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया जिसके लिए कोई भी छात्र- छात्राएं जिम्मेदार नहीं है और सैकड़ों छात्रों का भविष्य दांव पर है। उन्होंने छात्रों की समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस संबंध में छात्रों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में केशव भट्ट, रूप सागर, हरीश नौटियाल, सरस्वती उपाध्याय, उमा नेगी, इशिता व अवंतिका आदि शामिल रहे।