कटिहार। पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में सहायक निवार्ची पदाधिकारी के समक्ष भरा नामजदगी का पर्चा कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के एमएलसी उम्मीदवार के रूप में कटिहार के शिक्षक राजकमल ने अपना नामांकन दर्ज कराया कुल 14 जिलों के शिक्षकों के लिए कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में एमएलसी पद हेतु नामांकन जारी है इस दौरान 10मार्च को को पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक समर्थित उम्मीदवार कटिहार नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत लोहियानगर निवासी कमल अपने प्रस्तावक समर्थक व अन्य सहयोगियों के साथ पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त पहुंचे अपने लिए उन्होंने सहायक उप निवाच पाधिकारी समक्ष उपस्थित होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रेस मीडिया को अपने संबोधन में राजकमल ने कहा कि कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मेरा नामांकन शिक्षकों और कर्मचारियों के संवैधानिक अधिकार को हासिल करने कराने के लिए हुआ है।
उन्होंने कहा के नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाना, पुरानी पेंशन ओपीएस का पुनस्थापन कराना अनुदानित स्कूल-कॉलेज मदरस को राजकीय दर्जा दिलाना सहित उनके कर्मियों को राज्य कर्मी की भांति सुविधा दिलाना, स्थानांतरण की व्यक्तिगत मांग
मूलभूत प्राथमिकताएं होगी। इस दौरान मोहम्मद अनवर हुसैन, तारिक अनवर जमीर अनवर, मोजीबुर रहमान, सत्यम आशुतोष कुमार, श्याम विद्यार्थी मारंग टिको मूलनिवासी सुनील यादव प्रवेश, मनीषा यादव अभिषेक राज, तारकेश्वर, धीरेंद्र कुमार धीर, दिनेश कुमार यादव, सूरज यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रियंका, अजय यादव, नंदू यादव, किशोर मेहता, इंजीनिगर गिरि सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अधिर राम, हरेराम सिंह कुशवाहा, अविनाश सिंह रवेश तिवारी, हरिशंकर यादव, सौरभ प्रसुन्न, प्रसुन्न, उमेश लाल यादव, ओमप्रकाश यादव, प्रो. अशोक कुमार, प्रो० मनोज कुमार यादव, रीता यादव, उमेश लाल यादव, डॉ सुरेंद्र यादव, डॉ भारतेन्दु अजय नीलकमल, दिलीप यादव, अंजू
स्थानीय कारण को ध्यान में रखते हुए कमल वगैरह कुल 14 जिला से समर्थक सरल कराना, चेतन विसंगति, महंगाई गीताशी राजकमल के साथ उपस्थित रहे।