
सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग व ओवर सवारी/ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर कार्यवाही
थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- HR 01AM 8752 वैगनार कार को चैक करने पर चालक संतोष सिंह कार्की शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया, जिसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन कार को सीज किया गया।
किरायेदार का सत्यापन नही कराने पर मकान मालिक के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही
थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्ति/मजदूरों व किरायेदारों के सत्यापन हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान सोमेश्वर निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने मकान में बिना पुलिस सत्यापन कराये बाहरी व्यक्तियों को किराये पर रखा हुआ था, जिस पर मकान मालिक के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्यवाही करते हुए ₹5 हजार रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।
जागरूकता/अपील
सोमेश्वर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए अपने मकान में बाहरी व्यक्तियों को किराये पर रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन कराने हेतु अपील की गयी।