
पीपलकोटी(चमोली) बीएस 4 भारतीय संविधान सम्मान सुरक्षा व संवर्ध्दन के प्रचार प्रसार के अन्तर्गत आज जनपद चमोली के पीपलकोटी में बामसेफ के राज्य सदस्य धर्मवीर शैलानी के नेतृत्व में गोविंद हिन्दवाल, गिरीश आर्य , पुष्कर बैछवाल , कुँवरसिंह रावत, राकेश टम्टा, राणा , पानसिंह रावत, ने अनुसूचित जन जाति की मूलनिवासी महिलाओं को भारतीय संविधान की विस्तार से जानकारी दी वक्ताओं का कहना था कि जब तक भारतीय संविधान है हमारे हक अधिकार सुरक्षित है हम सबको भारतीय संविधान को बचाना है संविधान का सम्मान सुरक्षा संवर्द्धन के लिये जन जन तक अपनी आवाज व संदेश पहुंचाना है संविधान विरोधी ताकतें लगातार सर उठा रही है संविधान के कारण ही आज sc, st व OBC के लोग आई ए एस, आईपीएस, डॉक्टर , इंजीनियर, प्रोफ़ेसर, एवं भारत के राष्ट्रपति बनने में सफल हुये हैं हमें 6743 जातियों में बांटे समाज को एकजुट व संगठित करने होगा।