अल्मोड़ा आज दिनांक- 13.03.2023 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी द्वारा ऐसे ही स्कूल न जाने वाले 04 बच्चों को चिन्हित कर उनके परिजनों व स्कूल प्रबन्धन से वार्ता कर चारों बच्चों को शिक्षा ग्रहण की सामग्री काँपी किताब व पेन दिलाकर प्राथमिक विद्यालय सोमेश्वर व चौकी प्रभारी ताकुला धरम सिंह द्वारा 01 बालक को राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोटियाल गाँव में दाखिला कराया गया है
लमगड़ा पुलिस…
थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस ने स्कूल न जाने वाले 06 बच्चों को चिन्हित कर उनके परिजनों व स्कूल प्रबन्धन से वार्ता कर सभी बच्चों को शिक्षा ग्रहण की सामग्री काँपी, किताब व पेन दिलाकर प्राथमिक विद्यालय नाटाडोल में दाखिला कराया गया