मालधानचौड़ (नैनीताल) राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवनाथ- पुर, नई बस्ती मालधनचौड़ में हुआ। विशेष शिविर दिनाँक 14 मार्च से दिनांक 20 मार्च तक आयोजित होगा।
कार्यक्रम के विशेष शिविर में पहुँचे विधायक प्रतिनिधि और मुख्य अतिथि श्री जगमोहन बिष्ट जी ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और अपने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि श्री जगमोहन बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज से अगले सात दिनों, तक आपको नैतिक शिक्षा का ज्ञान मिलेगा। इन सात दिनों में जीवन समाज की चीजों को सीखने का अवसर मिलेगा और जीवन में स्वयं सेवी के रूप में अपनी क्या भूमिका है, इस भी समझने में मदद में लेगी। वास्तव में राष्ट्रीय सेवा योजना से बहुआयामी व्यक्तित्व का निर्माण होता है।
जिला सेवा योजना सदस्य एवं शिवनाथपुर नई बस्ती के ग्राम प्रधान जीतेश टम्टा ने अपने वक्तव्य में कहा कि एंटी ड्रग सेल के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी जनजागरूकता अभियान अवश्य चलाएँ, क्योंकि नशे के कारण इस क्षेत्र में, विशेषकर महिलाएँ अधिक चिंतित हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.सुशीला सूद ने छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब से सात दिन हमें शिवनाथपुर नई बस्ती मालधनचौड़ में रहना है, अत: अनुशासन में रहकर हमने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को पूर्ण करना है, तभी इस शिविर का महत्व प्रकट होगा।
कार्यक्रम के मध्य में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें अनामिका टम्टा, नन्दनी आर्या, आदित्य कुमार, खुशी, वंदना, सलोनी, श्वेता, अंजली, संतोषी, नेहा, प्रिया आदि शामिल रहीं।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ० सुशीला खुद ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवनाथपुर, नई बस्ती के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह शिक्षकगण भागेश्वरी, करिश्मा, महेश चन्द्र और अनुपमा खुराना प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय एवं शिक्षक अभिभावक संघ की अध्यक्षा सरोज आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनोज कुमार ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ० खेमकरण सोमन, डॉ० आनंद प्रकाश, प्रदीप चंद्र , प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश कुमार गिरि, शुभम ठाकुर, राकेश चन्द्र, जगदीश चन्द्र और जसवंत उपस्थित रहें।