
उधमसिंहनगर उधमसिंहनगर पुलिस ने सितारगंज क्षेत्र में हुई लूट की घटना का खुलासा किया घटना में शामिल 04 लुटेरे गिरफ्तार।
आरोपियों से लूटा हुआ शत प्रतिशत सामान किया बरामद।
₹10 लाख रुपए से अधिक के विभिन्न आभूषण ( कंगन, चूड़ी, अंगूठी आदि) व अन्य लूटी हुई सामग्री की बरामद।
घटना में प्रयुक्त तमंचा, चाकू, डंडा तथा मोटरसाइकिल बरामद।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जा रहा है जेल।
एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा हे0 कानि0 नरेंद्र यादव, कानि0 भूपेंद्र आर्य व कानि0 बलवंत को एम्प्लॉय ऑफ द मंथ तथा पुलिस टीम हेतु 2500 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई।