
देहरादून। श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के बाहर आज दूसरे दिन भी एमबीबीएस छात्र इंटर्नशिप की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान शाम को कुछ महिलाएं और पुरुष ने मेडिकल छात्रों के साथ बदसलूकी की. साथ ही प्रदर्शन के लिए लगाए गए टेंट को भी फाड़ दिया. वहीं, खींचातानी में कुछ छात्रों को हल्की चोटें भी आईं। मामला बिगड़ते देख एसपी सिटी सहित सीओ सदर और सीओ क्लेमेंट टाउन सहित फोर्स को लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक छात्रों के साथ बदसलूकी करने वाले लोग मौके से जा चुके थे. छात्रों का आरोप है कि वे लोग शांतिपूर्वक इंटर्नशिप की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की है. छात्रों का आरोप है महंत इंद्रेश अस्पताल की एंबुलेंस में ये लोग आए थे। छात्राओं का कहना है कि हम शांति से बैठे थे और अपनी इंटर्नशिप शुरू करने के लिए आवाज उठा रहे थे, लेकिन कुछ बदमाश चाकू लेकर आए और हमारे टेंट को फाड़ दिया. इस दौरान कुछ छात्रों को चोटें भी आईं है. इन बदमाशों ने लड़कियों के बाल भी खींचे और परेशान किया. ये लोग महंत इंद्रेश की एंबुलेंस में आए थे।