
अल्मोड़ा 15 मार्च, 2023 को भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून के उप निदेशक मोहित प्रभात ने बताया कि उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायत्तशासी निकाय है, जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अंतर्गत आई एस आई मार्क, हॉलमार्किंग एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजनाओं को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है।
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विकास भवन सभागार अल्मोड़ा में जिला स्तर पर विभागों के जिला प्रमुखों के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे अल्मोड़ा जिले के 40 से अधिक जिला स्तरीय कार्यालयों के प्रमुखों ने भाग लिया। इस अवसर पर ब्यूरो के उप निदेशक ने भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों के बारे में एवं हालमार्क तथा आईएसआई मार्क के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने भारतीय मानकों के अधिकाधिक प्रयोग पर जोर तथा सभी विभागों से निविदाओं में भारतीय मानकों का उल्लेख करने तथा आईएसआई मार्क प्रमाणित वस्तुओं की खरीदारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने बीआईएस के ऑनलाइन प्लेटफार्म एवं बीआईएस केयर एप्प के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा भारतीय मानक ब्यूरो के एचएमओ श्रीकांत मिश्रा एवं अभिषेक भारती सहित अन्य मौजूद रहे।