
गैरसैंण । उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए बजट पढ़ना शुरू किया. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सबसे पहले फूलदेई पर्व की शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने पहाड़ी बोली में बजट पढ़ना शुरू किया. उन्होंने बजट भाषण में सशक्त उत्तराखंड का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि इको सिस्टम तैयार हो रहा है. मुख्यमंत्री के दिये मूल मंत्र सरलीकरण समाधान और निस्तरीकरण को लेकर काम चल रहा है. बजट को लेकर जिला स्तर पर संवाद कार्यक्रम हुए. ऑनलाइन ओर ऑफ लाइन दोनों मध्यमों से सुझाव लिए हैं।
धामी सरकार के 2023-24 के बजट में युवाओं पर ज्यादा फोकस दिखाई दिया है. बजट में वीरता पुरस्कार विजेताओं के लिए निशुल्क यात्रा का प्रावधान किया गया है. बजट 2023 में उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़ रुपए दिए गए हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का प्रावधान भी किया गया है.इसके साथ ही बालिका साइकिल योजना जारी रहने की घोषणा की गई है. इसके लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना को 11 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. एनसीसी कैडेट पर भी फोकस है. कैडेट का जलपान भत्ता बढ़ाया गया है. 15 रुपये प्रति प्लेट से बढ़ाकर भत्ता अब 45 रुपये प्रति प्लेट कर दिया गया है. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऐसा इकोसिस्टम बनाया जाएगा, जिससे राज्य के युवा नौकरी मांगने के स्थान पर नौकरी देंगे. इसके लिए सरकार द्वारा कारगर नीति बनाई जाएगी।
साल 2023-24 में प्रावधानिक व्यय की विभाग वार अनुदान की जानकारी-
विधानसभा के लिए 95 करोड़ 93 लाख 74 हज़ार रुपए का प्रावधान किया गया है.राज्यपाल के लिए 16 करोड़ 12 लाख 15 हजार रुपए का प्रावधान किया गया.मंत्री परिषद के लिए 109 करोड़ 73 लाख 21 हजार रुपए का प्रावधान किया गया.न्याय प्रशासन के लिए 719 करोड़ 81 लाख 16 हजार रुपए का प्रावधान किया गया.निर्वाचन के लिए 81 करोड़ 70 लाख 90 हजार रुपए का प्रावधान किया गया.राजस्व एवं सामान्य प्रशासन के लिए 3184 करोड़ 54 लाख 44 हजार रुपए का प्रावधान किया गया.वित्त, कर, नियोजन और सचिवालय समेत अन्य सेवाओं के लिए 31921 करोड़ 18 हजार रुपए का प्रावधान किया गया।