गोपेश्वर (चमोली) जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आज दिनाँक 16 मार्च को बीएस4 संविधान सम्मान सुरक्षा एवं संवर्धन के तहत अम्बेडकर भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया इसकी अध्यक्षता शांति टम्टा अध्यक्ष मूलनिवासी संघ जिला चमोली ने की । विशिष्ट अतिथि लीलारावत नगरपालिका पार्षद गोपेश्वर जिला प्रभारी पुष्पा कोहली मूलनिवासी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू अग्निहोत्री , शकुन्तला राज , दमयंती, राधाराज,मनीष कपरवाल, गिरीश आर्य, पुष्कर बैछवाल दीपा आर्य आशा आर्य मधु , उषा,, संगीता ,चंद्रकला सोहन भारती आदि उपस्थित थे महाजन जागरण अभियान के तहत , विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी , जाति आधारित जन गणना राष्ट्रीय करन निजीकरण आदि विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी ।