
बागेश्वर बागेश्वर जनपद के देवनाई गरूड़ के मूल निवासी सौरभ कुमार ने नीट पीजी 2023 में ऑल इंडिया ओवर लाल 47वीं रैंक प्राप्त करके अपने घर परिवार के साथ साथ अपने गाँव क्षेत्र का नाम रोशन किया वर्तमान में सौरभ कुमार मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद से एमबीबीएस करने के बाद इंटर्नशिप कर रहे हैं . एमबीबीएस में भी वह कॉलेज टॉपर (गोल्ड मेडलिस्ट) रहे है. इस बार पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया नीट पीजी में उच्च स्थान प्राप्त किया
सौरभ के पिता श्याम लाल आर्य सेना से सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में रुद्रपुर में पुलिस विभाग वायरलेस में कार्यरत हैं. माता सुनीता देवी गृहणी है. सौरभ पांच भाई बहनों में चौथे नंबर के हैं. उनकी बड़ी बहन पूनम इंजीनियरिंग करने के बाद पीएनबी दिल्ली मैं आईटीओ ऑफिसर है.
दूसरी बहन ने डॉ नेहा आर्य जिला चिकित्सालय रानीखेत में एमबीबीएस डॉक्टर हैं. तीसरी बहन श्वेता आईआईटी जोधपुर से एमटेक कर रही हैं. इसके पश्चात सौरभ जो कि वर्तमान में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की इंटर्नशिप कर रहे हैं. सौरभ के छोटे भाई साहिल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंडीगढ़ से एमबीबीएस कर रहे हैं.
सौरभ की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी से हुई है उनका परिवार मूल रूप से देवनाई गरुड़ बागेश्वर के रहने वाला हैं उनका ननिहाल उडेखानी खरेही बागेश्वर में व हाल निवास हल्द्वानी हैं.
सौरभ की इस उच्च स्तरीय सफलता के लिए एस सी एस टी शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा एवं शिल्पकार सभा खरेही द्वारा प्रसन्नता प्रकट करते हुए सौरभ व परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई.