भीमताल डोव लवेशाल मूलनिवासी मोहित जी ने अपने पिता के प्रथम परिनिर्वाण दिवस पर ऐतिहासिक कदम उठाया उन्होंने सदियों से चली आ रही मनुवादी परंपरा आडंबर और कुरीतियों अंधविश्वास को दरकिनार करके मूलनिवासी समाज को एक नई दिशा दी है उन्होंने अपने पिता के परिनिर्वाण दिवस पर ना ही कोई मृत्यु भोज कराया ना ही कोई कर्मकांड पंडितों द्वारा कराया उन्होंने कहा कि यह सभी कर्मकांड हम मूल निवासियों को गुलाम बनाने की साजिश है और हमें अपने मूलनिवासी समाज को इस कुप्रथा से बाहर निकालना है इसके लिए उन्होंने अपने पिता दिवंगत नंद किशोर जी के परिनिर्वाण दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन अपने निवास पर कराया जिसमें विभिन्न दलों व सामाजिक संगठनों के बुद्धिजीवी लोगों को बुलाया सभी लोगों ने मोहित के इस सराहनीय कदम जो उन्होंने समाज परिवर्तन के लिए उठाया है उसकी प्रशंसा की मोहित ने बताया कि मैंने जो आज ऐतिहासिक फैसला लिया है इसके लिए मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है मेरी मां तुलसी देवी मेरे ताऊजी किशन चंद्र मेरी ताई जी रमा वह मेरे सभी भाई बहन वह मित्र जनों ने मुझे यह सब कार्य करने के लिए हौसला दिया है क्योंकि यह फैसला इतना बड़ा था कि मैं अकेला नहीं ले सकता था लेकिन मेरे इस फैसले को मेरे पूरे परिवार ने स्वीकार किया और मेरा साथ दिया और मुझे अपने पिता के परिनिर्वाण पर जो दुःख हो रहा था वह दुःख मेरी खुशी में परिवर्तन हो गया क्योंकि मेरा पूरा परिवार मनुवादी विचारों व परंपराओ से आज मुक्त हो गया था मुझे इस बात की बहुत खुशी हुई और गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि अब वह समय आ गया है कि हम सभी मूल निवासियों को अपने पूर्वजों के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए ना कि मनु वादियों द्वारा थोपे गए उनके रीति रिवाजों को ढोते चलें हमें इन आडंबरो अंधविश्वासों से बाहर निकलना चाहिए वक्ताओं ने कहा हमें बुद्ध और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए और उनके विचारों का समाज में प्रचार-प्रसार भी करना चाहिए इस विचार गोष्ठी में बामसेफ द्वारा चलाए जा रहे डोर टू डोर bs4 कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई बामसेफ कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज बामसेफ द्वारा प्रत्येक घर में जाकर बामसेफ के कार्यकर्ता प्रत्येक व्यक्ति तक संविधान को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं और जनता को संविधान का उनके जीवन में क्या महत्व है वह भी बता रहे हैं गोष्ठी का संचालन पूर्व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश चंद्र आर्य मुख्य अतिथि पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार संयोजक किशन चंद्र गोष्टी में उपस्थित सुरेश चंद्र बामसेफ के राज्य सचिव देवेंद्र कुमार बामसेफ जिला अध्यक्ष नैनीताल नीरू कपूर मोहन राम श्रीमती जानकी आर्य मीरा देवी जगन्नाथ प्रसाद नंदी दीदी अंजली राज ऋषिता बाली राम सुनील कुमार प्रकाश आगरी अरुण कुमार राजेंद्र कुमार तुलसी देवी आदि लोग उपस्थित थे