पिथौरागढ़। डॉक्टर बी आर अंबेडकर सयुक्त संयोजन समिति द्वारा आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को धूमधाम से मनाने को लेकर बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता गोपाल राम सिरौला द्वारा की गई बैठक में सर्व सहमति से प्रस्ताव पास करते हुए जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि डॉ बी आर अंबेडकर जयंती संयुक्त संयोजन समिति पिथौरागढ़ विगत कई वर्षों से कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि अब समिति जयंती के अलावा अन्य कार्यक्रमों को भी भविष्य में करने जा रही है जिसके लिए नए पदाधिकारियों का चयन किया जा रहा है और उक्त समिति के नाम में सर्व सहमति से संशोधन किया जा रहा है जो अब डॉ बी आर अंबेडकर संयुक्त संयोजन समिति पिथौरागढ़ उत्तराखंड के नाम से जानी जाएगी बैठक में सर्व सहमति से पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का चयन किया गया जिसमें गोपालराम सिरौला अध्यक्ष ,कैलाश महासचिव, किशोर ह्यूमन उपाध्यक्ष, गणेश कुमार कोषाध्यक्ष, रेखा रानी सचिव, सूरज कुमार संगठन सचिव, चुने गए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी।